कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, आज विधानसभा घेरने का किया था ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 08:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हाऊस अरेस्ट कर दिया है। दरअसल, आज यानी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव का ऐलान किया था इससे पहले ही पार्टी के कई नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाऊस अरेस्ट कर दिया है। वहीं पुलिस ने कांग्रेस के ऐलान के बाद विधानसभा के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिसे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। 

आप को बता दें कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राय ने ऐलान किया था कि संभल, फर्जी एनकाउंटर मंगेश यादव, बिजली का निजीकरण, सहित कानून व्यवस्था को लेकर हम विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर बताया कि प्रशासन और सरकार लगातार प्रदर्शन को रोकने के लिए हम लोगों पर दबाव बना रही है। हमारे सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस, एलआईयू और अन्य एजेंसियां डरा रही है, फोन कर रही है। सरकार तानाशाही पर उतारू है। हम इनकी ईट से ईट बजा देंगे, यदि किसी भी कार्यकर्ता को परेशान किया गया। मेरा कार्यकर्ताओं से आह्वान है आप प्रदर्शन में शामिल होने आए जहां सड़क पर आपको रोका जाए वही आप धरने पर बैठ जाइए।

उन्होंने कहा कि ये सरकार यदि मुकदमा कर जेल भेजती है तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।कांग्रेस हर कार्यकर्ता और करोड़ों जनता की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस 2027 में विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ रही है। क्योंकि आज कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता, महिलाए, युवा खड़े है।ये सरकार सत्र में हम लोगों को विपक्ष को किसी मुद्दे पर बोलने नहीं दे रही न ही चर्चा करती। उन्होंने कहा कि आज सारे ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दे दिए है सरकार ने इसको लेकर हम लोग अपनी बात 18 को घेराव कर रखेंगे जनता की आवाज उठाएंगे। किसी को डरने की आवश्यकता नहीं न पुलिस से न जेल जाने से न मुकदमे दर्ज होने से आज किसान, महिलाएं, युवा, सब परेशान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static