कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, BJP सांसदों-विधायकों के आवास का करेंगे घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:11 PM (IST)

लखनऊ: किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार 23 दिसम्बर को कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के समर्थन में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। यूपी कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी बयान के मुताबिक पार्टी द्वारा भाजपा के सांसदों और विधायकों के आवासों/कार्यालयों के घेराव किया जाएगा और किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों के आवास/कार्यालयों पर ताली, थाली बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा।

बयान के अनुसार, केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठन महीना भर से आंदोलन कर रहे हैं, विभिन्न राज्यों में किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं, कई जगह इस दौरान किसानों की मौत भी हुई है लेकिन केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उसमें कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेस के जिला एवं शहर कमेटियों के अध्यक्षों के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय सांसदों, विधायकों के आवास/कार्यालयों पर जाकर ताली, थाली बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गये तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिये जाने तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static