कांस्टेबल ने NHRC से मांगी आत्महत्या की अनुमति, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 10:18 AM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को एक पत्र लिखकर आत्महत्या करने देने की अनुमति मांगी है।

कांस्टेबल महावीर सिंह ने कहा कि उसने पुलिस महानिरीक्षक सहित आला पुलिस अधिकारियों से इटावा जिले में तबादला करने का अनुरोध किया था, ताकि वह अपना उचित इलाज करा सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांस्टेबल का कहना है कि उसे 2 बार दिल का दौरा पड़ चुका है और वह चलने फिरने में असमर्थ है।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि कांस्टेबल को विभागीय एवं राज्य सरकार के नियमों के तहत हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे कांस्टेबल का मेडिकल रिकार्ड एकत्र करें और सुनिश्चित करें कि उसे कम मेहनत वाला कार्य दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static