सिपाही भर्ती परीक्षा: गड़बड़ी की तो आजीवन कारावास, 1 करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:25 PM (IST)

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कराने के लिए विभाग के साथ लखनऊ पुलिस भी कमर कस ली है।  सयुंक्‍त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आर एन सिंह ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी है। परीक्षा को लेकर पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। इस बार परीक्षा में यदि कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

इस बार पुलिस का सारा फोकस सॉल्वर और नकल माफिया पर है। परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप से परख भी लिया है।

81 केंद्रों पर कुल 39072 अभ्यर्थी होंगे शामिल
इस बार होने वाली परीक्षा में शहर के 81 केंद्रों पर कुल 39072 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने जा रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, ड्रोन से निगरानी
परीक्ष कराने के लिए  27 अन्य राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 अभ्यर्थी भी परीक्षा में किस्मत आजमाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क निर्देश पर परीक्षा केंद्रों के आसपास हाट स्पाट की निगरानी ड्रोन कैमरों से कराई जाएगी। सुरक्षा प्रबंधों में तकनीक का भी अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है। सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इनमें उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 2,67,296 अभ्यर्थी बिहार के होंगे। 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 67 जिलों में होने वाली भर्ती परीक्षा से पूर्व कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static