सीएम आवास और आसपास की सुरक्षा होगी हाईटेक, करोड़ों से बनेगा घेरा...गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:45 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए गृह मंत्रालय ने 21 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। इस राशि से सुरक्षा के लिए आधुनिक उपकरण जैसे बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम खरीदे जाएंगे। इन उपकरणों को मुख्यमंत्री आवास, राजीव चौक से मुख्यमंत्री आवास जाने वाले चौराहे, हेलीपैड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अवांछनीय तत्व इन क्षेत्रों में प्रवेश न कर सके।

रक्षा के लिए लगाए जाएंगे ये उपकरण
गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद, राजीव चौक से मुख्यमंत्री आवास (5, कालिदास मार्ग) जाने वाले रास्ते पर बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाए जाएंगे। इससे कोई भी वाहन बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास की ओर नहीं बढ़ सकेगा। मुख्यमंत्री आवास के एंट्री और एग्जिट गेट पर भी बूम बैरियर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री आवास और जनता दरबार के बीच के रास्ते पर बैरियर लिफ्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा, जिससे इन स्थानों पर सुरक्षा और सख्त हो सकेगी।

सुरक्षा व्यवस्था में लाई जाएगी मजबूती
लामार्टिनियर चौक पर स्थित हेलीपैड आने-जाने वाले रास्ते पर भी बूम बैरियर, टायर किलर और शैलो रोड ब्लॉकर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, व्हीकल एंट्रेंस सिस्टम भी वहां स्थापित किया जाएगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में और मजबूती लाई जा सके। इन सुरक्षा उपकरणों को राजधानी की सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगाया जा रहा है। इससे मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाकों में किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोकने में मदद मिलेगी। इस योजना से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static