''मुझमें और भाई में कोई फर्क नहीं, जैसा वह चाहेगा करेगा''... देवर की घिनौनी करतूत पर बोला पति, 1 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:29 PM (IST)

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में नवविवाहिता की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि ससुरालियों उसपर कहर ढ़ाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जिसके लिए सबकुछ छोड़कर आई उस पति ने भी नहीं बक्शा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 5 ससुराल वालों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।

दहेज से नाखुश ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित 
पूरा मामला थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली महिला ने पुलिस से  शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी 8 दिसंबर 2024 को खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी शरीफ के बेटे मोहम्मद बिलाल के साथ हुई थी। हैसियत से बढ़ चढ़कर मायके वालों ने दान दहेज देकर उसे ससुराल विदा किया था। लेकिन दिए गए दहेज से ससुराल वाले नाखुश थे। जिसके चलते पति के साथ सास रईसा बानो, जेठ मोहम्मद रईस, व देवर खुशहाल अहमद गाली गलौज और मारपीट करते थे। तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे।

'मुझमें व मेरे भाई में कोई फर्क नहीं है जैसा वह चाहेगा करेगा' 
इतना ही नहीं देवर ने उसे दबोच कर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। जब  महिला ने विरोध किया, तो देवर ने तेजाब डालकर जलाकर बोटी-बोटी काट कर यमुना में फेंकने की धमकी दी। जब महिला ने इसकी शिकायत पति से की तो उसने कहा कि 'मुझमें व मेरे भाई में कोई फर्क नहीं है जैसा वह चाहेगा करेगा।' साथ ही अतिरिक्त दहेज में स्कॉर्पियो की डिमांड के लिए भी ससुराल वाले आए दिन मारपीट कर महिला को प्रताड़ित भी करते थे।

पति समेत 5 ससुराल वालों पर केस दर्ज
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति, सास, जेठ,और देवर समेत 5 लोगों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static