तेज रफ्तार ने ली 14 गोवंशों की जानः गोवंशों से लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा, 21 घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 05:06 PM (IST)

हरदोईः यूपी के हरदोई जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां के मेहंदीपुर मल्लावां मार्ग पर गोवंशों से भरा हुआ कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 14 गोवंशों की मौत हो गई। वहीं, कंटेनर पलटने की खबर मिलने पर पास ही गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने आनन-फानन में घायल गोवंशों को कंटेनर से बाहर निकाला और इलाज कराकर क्षेत्र के अलग-अलग गोशाला में छोड़ दिया गया है।

दरअसल हादसा मल्लावां क्षेत्र में मेहंदीपुर मल्लावां मार्ग  पर हुई है। जहां गोवंश से लदा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 14 गोवंशों की मौत हो गई। जबकि 21 गोवंश घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने आनन फानन में गोवंशों को वहां से निकालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस को सुचित किया गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जिसमें पुलिस ने करीब 21 गोवंशों को इलाज के लिए पशु चिकित्सक पहुंचाया गया। जहां के चिकित्सक अनिल श्रीवास्तव ने गोवंशो का इलाज कर उन्हें वापस अलग-अलग गौशाला में भेज दिया है।

बता दें कि जब यह हादसा हुआ उस समय कंटेनर में तकरीबन करीब 35 गोवंश लदे थे। जिनमें से 14 की मौत हो गई और 21 घायल हो गए थे। वहीं, घायलों का इलाज कर उन्हें वापस छोड़ दिया गया है और मृतकों का पोस्टमार्टम कर उन्हें दफना दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण कंटेनर अंनियत्रि होकर पटला है। वहीं,  इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल डीपी सिंह ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static