UP परिवहन विभाग के संविदाकर्मियों को 10 महीने से नहीं मिला वेतन, बसों का संचालन किया ठप

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोडवेज संविदा कर्मियों ने विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया है। नाराज संविदा कर्मियों ने बसों का संचालन ठप कर दिया है। कर्मियों का आरोप है कि कोरोना महामारी में उन से जबरन काम लिया जा रहा है उसके बावजूद भी 10 महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनकी जीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। जिससे नाराज हो कर संविदा कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं अपने गंतव्य जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के आलमबाग डिपो का है। जहां रोडवेज कर्मियों ने विभाग के बड़े अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड-19 का बिना पालन के किए हुए उन से जबरन काम लिया जा रहा है। उसके बावजूद भी उन्हे कई महीने से वेतन भी नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने जीविका चलाना मुश्किल हो गया है। जिससे नाराज हो कर संविदा कर्मियों आलमबाग लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी होते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी अपनी मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। वहीं अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड‍़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static