जब तक मर नहीं गया, पीटते रहे हमलावर! गिड़गिड़ता रहा युवक...लाइन में लगने को लेकर हुआ था विवाद
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 11:01 AM (IST)
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर सीएनजी भरवाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि घटना ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर में सीएनजी फिलिंग स्टेशन की है। जहां सोमवार देर रात को जब गाजियाबाद के गांव रिस्तल का निवासी अमन (22) सीएनजी भरवाने के लिए पहुंचा था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएनजी भरवाने के लिए कतार में लगने को लेकर अमन का विवाद गांव खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया। जिस पर अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी और उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया।
तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अजय और खेड़ा चौगानपुर निवासी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अजय की कार से वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें....
- नामांकन दाखिल करने से पहले काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेंगे PM Modi, शुभ मुहूर्त में करेंगे पूजन
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। वह सुबह 8:30 बजे बरेका गेस्ट हाउस से निकलेंगे और वीआइपी मार्ग डीरेका, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, लहुराबीर होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए 12 राज्यों के सीएम, 20 केंद्रीय और स्टेट के मंत्री शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।