संभल की शाही जामा मस्जिद की पुताई में रंग को लेकर विवाद, हिंदू पक्ष ने DM से भगवा रंग का पेंट कराने की लगाई गुहार ?
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 12:58 PM (IST)

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद और हरिहरमंदिर विवाद चर्चा में है। अब रंग को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हरिहरमंदिर के पक्षकारों ने ढांचे पर हरे रंग के पेंट लगाने पर विरोध जताया है। कुछ लोगों ने सफेद पेंट तो कुछ ने भगवा पेंट करने की मांग की गई है। हरिहरमंदिर के पक्षकार संत ऋषिराज गिरि और बालयोगी हिंदुओं ने संभल कोतवाली पहुंचकर डीएम से सफेद पेंट कराने की मांग की है। होली के मौके पर ऋषिराज गिरि ने पूजा करने की भी मांग की है।