IAS अफसर की दरियादिली : जिसे अपनों ने ठुकराया, उसे DM ने अपनाया, बेटे-बहू कर रहे थे प्रताड़ित तो DM ने.....

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 03:26 PM (IST)

देवरिया (विशाल चौबे) : देवरिया जनपद से एक ऐसी खबर आई है जिसने एक तरफ तो इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर डीएम की दरियादिली ने ये साबित कर दिया कि अभी इंसानियत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। देवरिया जनपद में DM दिव्या मित्तल की दरियादिली देखने को मिली। जिससे सभी ने उनकी तारीफ की। दरअसल डीएम दिव्या ने एक बुजुर्ग महिला की मदद की। बुजुर्ग को उसी के घरवालों ने घर से निकाल दिया था। डीएम ने महिला को स्कॉर्ट गाड़ी से उसके घर भिजवाया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

जनता दर्शन में डीएम की दरियादिली
दरअसल बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोइरी पट्टी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी जिनकी उम्र लगभग 80 साल है। वो डीएम कार्यालय पहुंची, जहां  DM दिव्या मित्तल जनता दर्शन में फरियादियों की फरियाद सुन रही थीं। डीएम दिव्या मित्तल की नजर उस बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया और कुर्सी पर बैठने के लिए कहा।

बेटे बहू ने घर से निकाला
बुजुर्ग महिला से जब उनकी परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके बेटे-बहू और नाती-पोते उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने उसे घर से भी बाहर निकाल दिया। इस बात को सुन डीएम इमोशनल हो गईं और उन्होंने तत्काल SHO को निर्देश दिया कि वो महिला को उनके घर छोड़कर आएं।

स्कॉर्ट गाड़ी में घर गई बुजुर्ग महिला
डीएम के आदेश पर बुजुर्ग महिला को स्कॉर्ट गाड़ी में उसके घर छुड़वाया गया। और घरवालों को सख्त निर्देश दिए गए कि उसे परेशान न किया जाए। बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी को उनके घर भेजा गया और सभी ने डीएम की इस दरियादिली की काफी तारीफ की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static