कोरोना एक खतरनाक संक्रामक बीमारी, सावधानी में ही बचावः CM योगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 05:55 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना महामारी को देखे हुए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सीएम योगी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिलाअध्यक्षों  से बात की। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी जहां पर है वह वहीं पर रूके रहें। सीएम ने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। उन्होंने कहा कि जानकारी और सावधानी से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।CM ने  कहा कि जो दूसरे प्रदेशों से आए हैं उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाए। जब वे पूरी तरह से ठीक हो तो ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।

उन्होंने विकसित देशों का जिक्र करते हुए कहा कि इटली,अमेरिका जैसे देश भी कोरोना महामारी के आगे नतमस्तक हो गए है। ऐसे में प्रदेश की जनता से अपील है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। अफ़वाहों से बचें, सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें इसी में सभी का हित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static