कोरोना का खौफ: महिला की मौत के बाद अपनों ने अंतिम संस्कार से खींचे हाथ, लाचार बेटे ने लगाई पुलिस से गुहार

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:08 AM (IST)

मेरठ: कोरोना के डर के सामने इंसानियत भी पीछे छूट गई है। इस खौफ भरे दौर में एक मां की मौत के बाद लाचार बेटे की मदद को कोई सामने नहीं आया। सभी अपनों ने शव को हाथ लगाने से मना कर दिया। हताश युवक ने आहत होकर पुलिस से गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार कराया।

दरअसल, बिजनौर के धामपुर की स्टेट बैंक कॉलोनी में कई दिनों से बीमार एक वृद्धा शीला शर्मा की मौत हो गई। उनके बेटे की 1 सप्ताह पहले कोरोना से मौत हो गई थी, लेकिन महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और कल महिला की मौत हो गई। मौत के बाद दूसरे बेटे विकास शर्मा ने मां के अंतिम संस्कार के लिए पड़ोसी व रिश्तेदारों से मदद मांगी, लेकिन सभी ने महिला को भी कोरोना से मौत की आशंका जताते हुए मदद से हाथ खींच लिए। हताश बेटे ने गुहार पुलिस से लगाई तो पुलिस ने आगे बढ़कर इस युवक की मदद की और मानवीयता का परिचय देते हुए पुलिसकर्मी की टीम उनके घर पहुंची और वहां से पीपीई किट पहनकर महिला के शव को श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार करने में युवक की मदद की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static