केंद्रीय मंत्री गंगवार के परिवार में पहुंचा कोरोना, पत्‍नी समेत 7 सदस्‍य संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 05:52 PM (IST)

बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी समेत उनके परिवार के सात सदस्‍य कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

शनिवार को केंद्रीय मंत्री गंगवार ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार हाल ही में दिल्‍ली गया था जहां संभवत: संक्रमित हो गया। सभी को फरीदाबाद के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। गंगवार बरेली के सांसद हैं और उनका रसोइया भी संक्रमित है। गंगवार ने बताया कि वे एहतियात के तौर पर अस्‍पताल में हैं। उनके मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static