कानपुर में कोरोना का खौफ: स्टेशन पर कुलियों और सुरक्षा कर्मियों को बांटे गए मास्क

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 03:34 PM (IST)

कानपुरः पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई इस वायरस के प्रकोप से डरा हुआ है। तो वहीं अब कोरोना वायरस ने यूपी में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस के संदिग्ध प्रयागराज, आगरा, कानपुर में पाए गए है। जिनके सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
PunjabKesari
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए आज कानपुर सेंट्रल पर समाजसेवी ने स्टेशन पर मौजूद रहने वाले कुलियों और सुरक्षाकर्मियों को मास्क बांटे गए। दरअसल कानपुर सेंट्रल पर रोज सैकड़ों ट्रेनों का अवगम होता है और लाखों की तादात में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। ऐसे में वायरस के फैलने की संभावना अधिक रहती है।
PunjabKesari
लिहाजा समाजसेवी ने बचाव के लिए मास्क बांटे हैं। मास्क लेने के बाद कुलियों और सुरक्षा कर्मियों मानना है कि ये जो मास्क बांटे गए तो ठीक है, लेकिन यहां गाड़ियों से हर तरह के यात्री आते हैं किसमें कोरोना है ये कैसे पता चलेगा। इसके लिए सरकार को कुछ सोचना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static