उत्तर प्रदेश में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे 2984 केस आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 06:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामले पिछले एक पखवाड़े से लगभग हर दिन एक नया रिकार्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 2984 नये मरीज सामने आये वहीं राजधानी लखनऊ में एक दिन में 429 नये केस मिले हैं।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक टण्डन ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। पिछले 24 घंटों में 2984 नये मामले मिले जो अब तक का एक रिकार्ड है। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 22 हजार 452 हो गयी है।

टंडन ने बताया कि प्रदेश में अब तक 39 हजार 903 मरीज कोरोना संक्रमण उबरने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं हालांकि 1387 मरीजों की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 57068 नमूने टेस्ट किये गये जिसको मिला कर अब तक राज्य भर में 17 लाख 62 हज़ार 416 सैम्पल को टेस्ट किया जा चुका है। आरोग्य सेतु एप से चार लाख 15 हज़ार 890 लोगों को एलर्ट भेजा गया अथवा सीएम हेल्प से फोन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static