यूपी में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले! 24 घंटे में कोरोना के 269 नए केस, CM योगी ने बढ़ाई सख्ती

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 05:35 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कोरोना के 269 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस शामिल हैं। इन चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि लोगों का सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाए। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुल 1587 एक्टिव केसों की पुष्टि हुई।

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक में अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि एनसीआर के जिलों व लखनऊ में लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static