कोरोना संकटः भूखों को मिल सके भोजन इसलिए RSS के 8 लाख स्वयंसेवकों ने रखा व्रत

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 07:18 PM (IST)

कानपुरः देश भर में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लिहाजा महामारी के इस हालात ने देश की हात को बदतर करके रख दिया है। ऐसी परिस्थितियों में सामाजिक समरसता और एकजुटता कोरोना महामारी से उपजे हालात में विजय पाने के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुद्ध पूर्णिमा पर करीब आठ लाख स्वयंसेवकों ने अपने घर पर रहकर उपवास रखा।

बता दें कि अफीमकोठी के पास स्थित केशव भवन में संघ पदाधिकारियों के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्वयंसेवकों के अलावा  BJP के पदाधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना कर उपवास रखा। महानगर में क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्रजीत सिंह, प्रांत संघचालक ज्ञानेंद्र सचान, विभाग कार्यवाह भवानी भीख ने परिवार सहित उपवास रखा। संघ कार्यालय केशवभवन मे प्रांत प्रचारक श्रीराम सहित सभी प्रचारकों ने उपवास रखा।कानपुर महानगर मे लगभग तीन लाख लोगों ने उपवास रखा। इसके अतिरिक्त संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक संजय, प्रांत सह प्रचार प्रमुख अनुपम, संजीव पाठक बॉबी, नीतू सिंह, भाजपा के उतर जिला इकाई अध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिला इकाई अध्यक्ष डॉ वीना आर्या, क्षेत्रीय पदाधिकारी जय नारायण कुरील मुकेश व भाजपा के सांसद व विधायको ने भी पूजन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static