Lok Sabha Election 2024: शिवपाल के बेटे आदित्य यादव करोड़पति, मगर नहीं है कोई निजी वाहन.... 2.68 लाख की पिस्टल रखते हैं साथ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 12:54 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आदित्य यादव यूं तो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है लेकिन उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं हालांकि सुरक्षा के लिए उनके पास एक पिस्टल रहती है। पर्यटन प्रबंधन में लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक आदित्य यादव ने नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल संपत्ति 14 करोड़ 21 लाख 31 हजार 269 रुपये हैं जिसमे 11 करोड़ 79 लाख 10 हजार 169 रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ 42 लाख 21 हजार 100 रुपये की अचल संपत्ति है।

आदित्य के पास कोई निजी वाहन नहीं, सुरक्षा के लिए एक पिस्टल रखते हैं साथ
मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य के पास 9.093 एकड़ कृषि भूमि और 77 हजार 500 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि उत्तराखंड में है। आदित्य को विरासत में कोई भी अचल संपत्ति नहीं मिली है। अचल संपत्ति को आदित्य ने स्वयं अर्जित किया है। उनके पास 3 लाख 4 हजार 260 रुपये की नगदी है वहीं 9 लाख 74 हजार की बीमा पॉलिसी है। तीन लाख 85 हजार रुपये कीमत केजेवरात हैं लेकिन कोई भी निजी वाहन नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से आदित्य के पास एक पिस्टल है जिसकी कीमत दो लाख 86 हजार रुपये है। आदित्य के पास 78 हजार 400 रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन भी है। पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव के पास जेवरात ,शेयर और नकदी समेत 38,83262 रुपये की कुल संपत्ति है। राजलक्ष्मी के पास केवल चल संपत्ति ही है जिसमें 10,88640 रुपये की ज्वैलरी और 78400 रुपये का एक मोबाइल भी शामिल है।

आदित्य यादव पर 2 करोड़ 30 लाख 91 हजार 305 रुपए का है कर्ज
बताया जा रहा है कि आदित्य यादव के पास 2 करोड़ 30 लाख 91 हजार 305 रुपए का कर्ज है वहीं उनकी पत्नी के ऊपर भी 6 लाख 22 हजार 176 रुपये को देनदारी है। बेटे शिवप्रताप सिंह यादव के पास 53,321रुपये बैंक में जमा है। साथ ही इंडसइंड बैंक में दो लाख की एक एफडी भी है। आदित्य यादव और उनकी पत्नी पर कोई भी मुकदमा नही है लेकिन आदित्य यादव पर आयकर विभाग आगरा में तीन लाख 62 हजार 582 रुपये का एक वाद लंबित है। आदित्य यादव के आय के स्रोत रेम्युनरेशन,व्यापार और कंसल्टेंसी है जबकि पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव रेम्यूनरेशन और व्यापार से आय अर्जित करती है। रेम्युनरेशन मेहनताना ही होता है लेकिन इसको वेतन नही कह सकते है ।किसी व्यक्ति ,संस्था की किसी निश्चित वक़्त तक अपनी सेवाओं को देना और उसके बदले अर्जित धन को रेम्युनरेशन कहते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static