कोरोना विस्फोट: रामपुर में 12 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, कुल संख्या बढ़कर 148 हुई

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 07:48 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच जनपद रामपुर में रविवार को 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 148 पहुंच गई है।
PunjabKesari
बता दें कि 20 मई को 131 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रविवार को आई रिपोर्ट में 116 नेगेटिव और 12 पॉजिटिव पाई गई हैं। नये मामलों में 3 मामले ग्राम इमरता अजीमनगर, 1 प्रेस वाली गली राजद्वारा, 3 बिलासपुर, 1 लालू नगला चमरौआ, 1 पक्का बाग पुराना गंज, 1 मोहल्ला सराय कला लाल मस्जिद, 1 खट्टर थाना गंज तथा, 1 पहाड़ी गेट से संबंधित है। इनमें से 9 व्यक्ति अहमदाबाद, 1 जसपुर और 1 दिल्ली से रामपुर वापस आए थे। इसके साथ ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया है।

इस तरह रामपुर में कुल मिलाकर अभी तक मिले मरीजों की संख्या 148 हो गई है। इसके साथ ही 121 सक्रिय पेशेंट हैं। जबकि 27 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static