प्रयागराज में कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्ची को जन्म

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 03:34 PM (IST)

 

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक और महिला ने बच्ची की जन्म दिया है। नोड़ल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने गुरूवार को बताया कि प्रतापगड़ सलाहपट्टी की रहने वाली गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी। वह प्रतापगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती थी।

मंगलवार को तबियत खराब होने पर उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। रात में उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि स्त्री एवं प्रसूती रोग विषज्ञ डॉ. अमृता चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को महिला का ऑपरेशन किया गया। बच्ची स्वस्थ है। 

उन्होंने बताया कि महिला पॉजिटिव है, इसलिए बच्ची का भी 24 या 48 घंटे में जांच की जायेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को भी पॉजिटिव पाया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static