corona infection: यूपी में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 50 नए एक्टिव केस

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 05:13 PM (IST)

लखनऊ: corona infection उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। प्रदेश के कई जिलों से आई रिपोर्ट के 7 नए कोरोना ( corona infection) मरीजों की पुष्टि हुई। महाराजगंज में एक दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा गोरखपुर, बहराइच, गोंडा और प्रयागराज में भी 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं स्वथ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक  6 मरीज रिकवर भी हुए। हालांकि अभी तक प्रदेश में 50 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है।  43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस महीने में अब तक राज्य में कुल 101 कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

PunjabKesari

42 हजार 520 लोगों की जांच की गई कोरोना
शुक्रवार को प्रदेश भर में 42 हजार 520 जांच की गई हैं। पॉजिटिव आए मरीजों में 3 की जांच जिला अस्पताल में हुई हैं। वहीं 2 मरीज की RT-PCR जांच निजी पैथोलॉजी में हुई। इसके अलावा 2 मरीजों की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यूपी में सबसे ज्यादा जांच अलीगढ़ में हुई। यहां एक दिन में 2282 कोविड (  corona infection) सैंपल की जांच हुई। इसके अलावा लखनऊ में एक दिन में कुल 893 सैंपल की जांच की गई हैं।

PunjabKesari

प्रदेश के इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस
यूपी में फिलहाल कोरोना (corona infection) संक्रमण के 50 एक्टिव केस हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा मामले मेरठ में हैं। यहां 7 एक्टिव केस हैं। वहीं कुशीनगर में 6 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा अम्बेडकर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर और लखनऊ में 4-4 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा महाराजगंज और अमरोहा में 3-3 एक्टिव मरीज हैं।

PunjabKesari

14 राज्यों में कोरोना वायरस मामले बढ़ें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 44 सक्रिय मामले बढ़े है। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,653 हो गई हैं। हालांकि   कि सुबह सात बजे तक 220.10 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये है तथा इस संक्रमण से 179 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,44,029 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान इस महामारी से देश में कोई मौत नहीं हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है।   केरल में 37 सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,429 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,401 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,555 पर बरकरार है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या 1,324 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,363 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले बढ़कर 172 हो गये है। इस दौरान 14 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,044 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,417 है। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,292 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर बरकरार है।

ये भी पढ़ें 
COVID-19: पीलीभीत में कोरोना संक्रमित युवक मिला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पीलीभीत COVID-19: उप्र के पीलीभीत जिले में न्यूरिया थाना क्षेत्र में दूसरे राज्य से आए एक युवक में कोरोना (COVID-19)वायरस के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके गांव पहुंच गई । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static