PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जारी कोरोना का प्रकोप, हर तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 10:09 AM (IST)

वाराणसीः कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देशभर में जारी है। वहीं आबादी के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। वहीं पॉजिटिव मामलों के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार पहले की अपेक्षा कोरोना के मामले में आठ गुना ज्यादा संसाधन बढ़ाने के बावजूद स्थिति विकट है। पहले 12 प्रतिशत ही मरीज मिलते थे, अब कुल जांच में 34 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव मिलने लगे हैं यानी हर तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

बता दें कि डीएम शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मरीजों के लिए ऑक्सीजन, बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था में जुटा है। दरअसल अस्पतालों में भर्ती 99 फीसदी कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इससे ऑक्सीजन की खपत कई गुना बढ़ गयी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो-तीन दिनों में व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

डीएम ने बताया कि बनारस में पहले कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं था। अब चंदौली के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र, मुगलसराय और मीरजापुर के बंद पड़े प्लांटों के चालू होने पर स्थिति में सुधार हो रहा है। बीएचयू व कैंसर अस्पताल के अलावा दो प्राइवेट अस्पतालों का अपना प्लांट है, लेकिन उससे सिर्फ वहीं के मरीजों का इलाज संभव है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static