सहारनपुर की आज की सबसे बड़ी खबर: 11 महीने में पहली बार नहीं मिला कोई कोरोना का मरीज
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 04:31 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 2 अप्रैल 2020 के बाद आज ऐसा पहला दिन था जब यहां कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला। जिले में अब तक साढ़े 5 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिले में 2 अप्रैल 2020 को चिलकाना थाने के गांव दुमझेडा में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद से अब तक 10418 लोग संक्रमित निकले लेकिन आज ऐसा दिन रहा जब कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला नहीं निकला।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक अब केवल जिले में कोरोना के 46 रोगी बचे है। अभी तक 10354 लोग स्वस्थ हुए है। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि फरवरी माह में सहारनपुर जिला कोरोना मुक्त हो सकता है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन श्याम बहादुर सिंह, एडीएम वित्त विनोद कुमार समेत कई आला अफसर वैक्सीन का टीका लगवाया है। जिले में 677 में से 546 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके है। पिछले चरण में 9076 लोगों को टीका लगेगा। मार्च महीने में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा।