भदोही में जारी कोरोना का कहर, 13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 07:19 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपद इसकी जद में आ गए हैं। यहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। भदोही में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल है। 13 मरीजों में से 12 मुम्बई से आये व एक स्थानीय नागरिक हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए मिर्जापुर भेजा जाएगा।

वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कुल 8,648 मरीज पूर्णतया उपचारित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकतम नमूनों की जांच की गई। कुल 12,589 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांचे गए।

प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत बृहस्पतिवार को ही पांच पांच सैंपल के 1,036 तथा 10-10 नमूनों के 167 पूल लगाए गए। प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,163 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी की जांच हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static