UP के मेरठ जिले में नही रुक रहा कोरोना का कहर, 3 और कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 10:08 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी मुताबिक आज मेरठ के जागृति विहार इलाके में 1 और लक्खीपुरा इलाके की 2 महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई । बताया जा रहा है कि लक्खीपुरा पहले ही हॉटस्पॉट बन चुका है। मेरठ में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 हो चुकी है, जबकि 5 की  मौत और 46 स्वस्थ हो चुके हैं।  जिला सर्विलांस अधिकारी विश्वास चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में मंगलवार को 67 केस सामने आए। अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2053 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 34  हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2053 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि इनमें से 462 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 34 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1630 है। कुल 1784 मरीज आइसोलेशन और 11363 मरीज क्‍वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं।

कोरोना से अब तक 34 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में अब तक 58 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना से माैत का आंकड़ा बढ़कर 34 पहुंच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static