राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप की जांच जल्द ही शुरू होगी: गुप्ता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 08:28 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) की जांच जल्द ही शुरू हो जाएगी। संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. राकेश गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप की जांच की व्यवस्था जल्द ही जिम्स अस्पताल में शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी यह जांच बाहर से करानी पड़ रही है। डॉ.गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी शुरू कर दी गई है और जल्दी ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 का उपचार अलग वार्ड में किया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static