कोरोना से जंग में आनंद विहार स्टेशन बना अस्पताल तो ट्रेनों का कोच वार्ड
punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 10:36 PM (IST)

वाराणसीः दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर पहुंच गया है। मरीजों की संख्या तेजी से वृद्धि कर रही है। ऐसे में आनंदविहार टर्मिनल स्टेशन को कोरोना अस्पताल का रूप दे दिया गया है। वहीं यहां की ट्रेनों के कोच को अस्पतालों का वार्ड बनाया गया है। जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इसे देखते हुए अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएंगी।
अधिकारियों ने आगे बताया कि गाजीपुर सिटी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस अब पुरानी दिल्ली स्टेशन जाएगी। इसके साथ ही पुरानी दिल्ली स्टेशन से ही सुबह 6.35 पर गाजीपुर के लिए रवाना भी होगी। इसी तरह गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पुरानी दिल्ली स्टेशन सुबह 7.25 पर पहुंचेगी और प्लेटफार्म छह से शाम 7 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 7.50 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी और दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी। सत्याग्रह एक्सप्रेस सुबह 09.10 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी और शाम 5.15 बजे वहां से चलेगी। मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शाम 6.30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचने के बाद रात 11.40 बजे वहां से रवाना होगी। यह कदम दिल्ली में कोरोना से राहत के लिए उठाया गया है।