बुआ ने भतीजे पर जताया भरोसा, मायावती ने आकाश आनंद को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 02:29 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की दिल्ली में रविवार को हुई बड़ी बैठक में मायावती ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीम ने आकाश आनंद को एक फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। बताया जा रहा है कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है।
मायावती ने दिल्ली में जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर की बैठक में फैसला लिया है। आकाश आनंद का बसपा में कद और पद फिर से वापिस मिलने बसपा समर्थको में एक बार खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
आप को बता दें कि पार्टी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी खोई जमीन को वापस पाने की कोशिश में है। संगठनात्मक में इस बदलाव से एक बार फिर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी है। फिलहाल आकाश आनंद को मिली जिम्मेदारी से युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल सकता है।