Sonbhadra News: पति से हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, दोनों की गई जान
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 07:33 AM (IST)

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में कथित रूप से आपसी विवाद को लेकर एक युवा दम्पति ने अनपरा विद्युत परियोजना के गरम पानी के नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज गांव के निवासी दिलीप (21) और उसकी पत्नी धनवंती (18) के बीच गत शनिवार को कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज़ होकर धनवंती देर शाम अनपरा परियोजना से निकलने वाले गरम पानी के नाले में कूद गयी और दिलीप भी उसके पीछे पानी में कूद पड़ा और दोनों की डूबने से मौत हो गयी। यह नाला बाद में रिहंद जलाशय में मिलता है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से नाले से लेकर रिहंद जलाशय तक शवों की खोज की लेकिन रात होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। रविवार दोपहर दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:-
MP में बोले अखिलेश यादव- जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस की राह पर BJP, दोनों दल 'PDA' की ताकत से वाकिफ
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस ने अतीत में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन रोक दिया था और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी आज इसी तरह का रुख अपना रही है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा चुनावों में ‘‘पीडीए'' यानी "पिछड़ा वर्ग, दलितों और आदिवासियों" को लुभाने के लिए जातिगत जनगणना और आरक्षण की बात कर रहे हैं, क्योंकि दोनों दलों को इन तबकों की ताकत का अहसास हो चुका है। उन्होंने कहा, "देश में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों को (कार्यान्वयन से) किसी पार्टी ने रोका, तो वह कांग्रेस है। अब उसी रास्ते पर भाजपा भी चल रही है।"