भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने दंपति को कुचला, पति–पत्नी की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 01:13 PM (IST)
अम्बेडकरनगर, (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां पेट्रोल टंकी से मोटरसाइकिल में तेल भरवाकर घर लौट रहे दंपति को एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिला जानकारी के मुताबिक मृतक दंपति की सम्मनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के निवासी है। यह दर्दनाक हादसा बसखारी–अकबरपुर रोड पर स्थित बरसावा हासिमपुर गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक बेकाबू होकर दंपति की बाइक से टकराई, जिससे पति-पत्नी सड़क पर गिर गए और बस की चपेट में आ गए। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

