कोर्ट का फैसला- आजम खान को प्रशासन चाहे रामपुर जेल में रखे या सीतापुर जेल में

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 06:10 PM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को सपरिवार सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाने पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट का कहना है कि प्रशासन चाहे रामपुर जेल में रखे या सीतापुर जेल में। कोर्ट ने साफ किया कि आगे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।

बता दें कि एडीजे कोर्ट ने मामले में आजम खान के वकील खलीलुल्लाह की ओर से लगाई गई आपत्ति को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद ये तय हो गया है कि आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में ही रहेंगे। उनकी पत्नी तजीन फातमा के सीतापुर जेल में रहने के संबंध में प्रशासन निर्णय लेगा। सरकारी वकील राम औतार सैनी ने बताया कि इस संबंध में जमानत को लेकर गुरुवार को सुनवाई होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static