गाय पर क्रूरता! बैलगाड़ी से घसीटते ले जाने पर मुरादाबाद में 3 पर केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 09:21 PM (IST)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक गंभीर रूप से घायल गाय को बैलगाड़ी से बांधकर सड़क पर घसीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक घायल गाय को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटा जा रहा है। जांच में दो आरोपियों — शहजाद और कैफ़ — की पहचान हो चुकी है, जबकि बैलगाड़ी चला रहे तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में
घटना मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गति और तेज कर दी गई है।

