Ghazipur News: 25 हजार का इनामिया गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बोलेरो में ठूंसकर बैठाए गए थे गौवंश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 04:49 PM (IST)

Ghazipur News, (मो०आरिफ अहमद): उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान दो पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोतरफा फायरिंग में एक तस्कर जख्मी हो गया और मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि सोमवार की रात को थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत गांधीनगर के पास करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक बोलेरो सवार दो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है, तथा दूसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गोली लगने से घायल अभियुक्तों में पप्पू उर्फ अली अहमद पुत्र इकबाल नट निवासी ग्राम रसूलपुर व्यवहारा थाना मुबारकपुर आज़मगढ़ का निवासी है और छोटू नट पुत्र जुम्मन नट निवासी ग्राम गौरी थाना गम्भीरपुर आज़मगढ़ का है। उपरोक्त बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के उपर 25 हजार का इनाम घोषित है। इनके पास से एक बोलेरो, एक तमंचा, खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ। इन लोगों ने अमानवीय ढंग से बोलेरो के अंदर ठूंसकर तीन गौवंशों को बैठा रखा था, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला और गौशाला के लिए भेजा है। एसपी ने बताया कि पुलिस को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि गौ-तस्कर अब चकमा देने के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बोलेरो से मिले गौवंश इस बात की तस्दीक करते हैं। पुलिस इस तरह के अभियान लगातार जारी रखेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static