Ghazipur News: 25 हजार का इनामिया गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बोलेरो में ठूंसकर बैठाए गए थे गौवंश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 04:49 PM (IST)

Ghazipur News, (मो०आरिफ अहमद): उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान दो पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोतरफा फायरिंग में एक तस्कर जख्मी हो गया और मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि सोमवार की रात को थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत गांधीनगर के पास करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक बोलेरो सवार दो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है, तथा दूसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गोली लगने से घायल अभियुक्तों में पप्पू उर्फ अली अहमद पुत्र इकबाल नट निवासी ग्राम रसूलपुर व्यवहारा थाना मुबारकपुर आज़मगढ़ का निवासी है और छोटू नट पुत्र जुम्मन नट निवासी ग्राम गौरी थाना गम्भीरपुर आज़मगढ़ का है। उपरोक्त बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के उपर 25 हजार का इनाम घोषित है। इनके पास से एक बोलेरो, एक तमंचा, खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ। इन लोगों ने अमानवीय ढंग से बोलेरो के अंदर ठूंसकर तीन गौवंशों को बैठा रखा था, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला और गौशाला के लिए भेजा है। एसपी ने बताया कि पुलिस को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि गौ-तस्कर अब चकमा देने के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बोलेरो से मिले गौवंश इस बात की तस्दीक करते हैं। पुलिस इस तरह के अभियान लगातार जारी रखेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पेट्रोल की छोटी सी बात पर कर दी थी बड़ी वारदात, पुलिस ने एनकाउंटर कर दबोचे 25-25 हजार के इनामी बदमाश
