Hamirpur News: नाबालिग से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में लगी गोली; तमंचा और कारतूस बरामद

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:58 PM (IST)

Hamirpur News: हमीरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जरिया थाना पुलिस ने नाबालिक से अश्लील हरकतें करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है।
PunjabKesari
जरिया थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता के पिता ने रविवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अंसार आलम पुत्र अनामुलहक निवासी बिहार ने उसकी 8 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर छेड़खानी व अश्लील हरकतें की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
PunjabKesari
थानाध्यक्ष मयंक चन्देल ने बताया कि सोमवार को आरोपी के वीरा पुल से उमरिया जाने वाले सर्विस रोड के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। सीओ सरीला राजकुमार पांडेय के अनुसार, आरोपी के पास से एक तमंचा, खाली खोखा व एक कारतूस बरामद हुआ है। घायल आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहाण्ड में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static