VIDEO: U19 World Cup: जीत के बाद अपने गांव पहुंचीं क्रिकेटर Sonam Yadav, जोरों-शोरों के साथ हुआ स्वागत
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 02:41 PM (IST)
एक समय लगभग हर बच्चे का ख्वाब होता है कि वो क्रिकेटर बने... देश के लिए खेले... लेकिन बढ़ते वक्त के साथ कुछ के ये ख्वाब पूरे नहीं होते हैं तो कुछ मजबूरी की वजह से इस ख्वाब को पूरे नहीं कर पाते.... लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हे देश के लिए खेलने का मौका मिलता है... उन्ही में से एक खिलाड़ी है फिरोजाबाद की सोनम... जिन्हे अंडर-19 विश्व कप में खेलने का मौका मिला..