Crime: पति ने गले में सांग घोंपकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मां की हत्या देख बच्चों की निकली चीखें

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 03:39 PM (IST)

बांदा, Crime: जिले के अतर्रा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने शनिवार तड़के कथित तौर पर नुकीले औजार से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव में तड़के करीब साढ़े चार बजे सूरजबली नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मीरा (45) की नुकीले औजार (सांग) से गले पर कई वार किए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
PunjabKesari
जानिए क्या है मामला?
उन्होंने बताया कि दंपति के पांच बच्चे हैं। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि घटना से पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतका की बेटियां पूनम (12) और विनीता (15) हैं। विनीता ने बताया कि पिता कई वर्षों से मानसिक अस्वस्थ हैं। इसके चलते हर मां और परिवार के सभी सदस्य हर समय उन पर नजर रखते हैं। शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे पिता जी उठे, तो आहट पाकर मां और हम दोनों भी जाग गए। पिता जी घर से निकले, तो मां भी उनके पीछे निकलीं। हम भी घर के बाहर आ गए। घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक धार्मिक स्थल है।
PunjabKesari
उसने बताया कि पापा वहां पहुंचे और वहां पर गड़ा सांग उखाड़ कर मां की तरफ दौड़े। मां ने डरकर भागने का प्रयास किया, तो पिता उन पर सांग से वार करने लगे। मां को बचाने के लिए हम लोग दौड़े इसी दौरान पिता ने सांग सीधा मां के गले में घोंप दिया। हमारी चीख सुनकर पिता जी भाग निकले।

क्या कहती है पुलिस? 
एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि घटना से पहले आरोपी परिवार के साथ ही सो रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static