प्रयागराज में बढ़ा डकैतों का आतंक, व्यापारी के घर में लाखों की लूट और फिर चौकीदार की हत्या

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 03:05 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थरवई थाना अंतर्गत हेतापट्टी गांव में शनिवार देर रात 4 बदमाशों ने एक दुकान में लूटपाट की और विरोध करने पर चौकीदार की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि हेतापट्टी गांव के संतोष केसरवानी और उनके भतीजे राजेंद्र केसरवानी ने पुलिस को सूचना दी कि चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी दुकान में लूटपाट की और विरोध करने पर उन्होंने चौकीदार रामकृपाल पाल (60) को लाठी से मारा, सिर में गंभीर चोट आने से रामकृपाल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संतोष केसरवानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लूटपाट का विरोध करने पर परिवार के 3 लोगों को पीटा
रमित शर्मा ने आगे बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि संतोष केसरवानी की वस्त्र तथा आभूषण की दुकान है और दुकान के बगल में ही उनका मकान है। उन्होंने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने केसरवानी के परिवार के 3 लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए। घायलों का इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static