पति की क्रूरता: सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पत्नी को लगा दी आग, मरने से पहले महिला ने बयां किया दर्द
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 12:28 PM (IST)

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक शख्स पर अपनी पत्नी को मिट्टी का तेली डालकर मारने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि महिला ने मरने से पहले कहा था कि उसने सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने उसे जमकर पिटा। इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक, मामला शहर कोतवाली के खुटला मोहल्ले का है। जहां की निवासी एक महिला को गंभीर हालत में उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला ने मरने से पहले बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ता है। महिला ने बताया था कि रविवार को उससे सब्जी अच्छी नहीं बनी थी, जिस पर पति गुस्सा हो गया और इसी बात पर लड़ाई करने लग गया। इसके बाद पति ने उसको जमकर पीटा। वहीं, जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो पति ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई और चिल्लाने लगी।
'दूसरी सब्जी भी बनाकर दी लेकिन...'
महिला की अवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत बिगड़ती देख कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बीते दिन सब्जी को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने दूसरी सब्जी भी बनाकर दी लेकिन फिर भी ऐसी घटना घट गई।
ये भी पढ़ें...
- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बयान पर भड़के शिक्षामित्र, कहा- आम जनता को कर रहे हैं दिग्भ्रमित, प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए DSP सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में खुटला मोहल्ले की रहने वाली महिला की आग से जलने की सूचना मिली थी। महिला के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।