बदमाशों के हौसले बुलंद: भूमि का बैनामा कराने आए दो सगे भाइयों पर की अंधाधुंध फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद​

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 05:58 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर सोमवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा, जब भूमि का बैनामा कराने आए दो सगे भाइयों पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक राहगीर भी छर्रे की चपेट में आकर जख्मी हो गया। आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह और उनके गुर्गों ने अंजाम दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ के अकारीपुर गांव निवासी बृजेश तिवारी कुछ भूमि की रजिस्ट्री के लिए पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय आए थे। उनके साथ सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के बैती गांव निवासी अरुण मिश्रा और उनके भाई आदित्य मिश्रा भी मौजूद थे। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने कार्यालय परिसर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में अरुण मिश्रा की कमर में और आदित्य मिश्रा के पैर में गोली लगी है। दोनों को तत्काल सीएचसी पट्टी ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दहशत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से रजिस्ट्री कार्यालय में भगदड़ मच गई। आम नागरिक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और परिसर को घेरकर जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static