यूपी में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 06:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। कानून को धज्जियां उड़ाते हुए दिन दहाड़े वीरेंद्र कुमार सागर नामक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी। मौके से आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके फरार हो गए। आनन- फानन में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक विहार का रहने वाला था। वो राजधानी लखनऊ में प्रॉपर्टी का कारोबार था। पुलिस के मुताबिक बिहार के मोस्ट वांटेड लिस्ट में वीरेंद्र का नाम है। राजधानी लखनऊ में ही 2018 में मृतक को गोली मारी गई थी लेकर वह बच गया था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
