दबंगों ने दलित परिवार पर किया हमला, घर में घुसकर की लूटपाट और मारपीट; एक की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 03:44 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर खरेला क्षेत्र में दबंगों ने शनिवार को एक दलित परिवार के घर पर हमला बोल गृह स्वामी को गोली मार दी और लाखों के जेवर व नकदी लूट ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

PunjabKesari
जानकारी देते हुए अपर पुलिस उप अधीक्षक सत्यम ने बताया कि घटना चंदौली गांव की है ,जहां जिला पंचायत राज विभाग मे कार्यरत सफाई कर्मी उदयभान के घर मे लाठी- डंडों व अवैध असलहों से लैस दबंगों ने हमला बोल आतंक बरपाया। उन्होंने घर मे मौजूद लोगों की न सिर्फ लाठी डंडों से जमकर पिटाई की बल्कि इस परिवार के बुजुर्ग 65 वर्षीय कल्लू अहिरवार को गोली भी मार दी। आरोप है कि 15 से अधिक की संख्या में आये दबंगों ने गांव मे खौफ पैदा करने के लिए जमकर गोलीबारी की। वापस लौटते समय उदय भान के घर मे रखे एक लाख रूपये नकदी व जेवरात लूट कर ले गए गोली लगने से बुरी तरह घायल कल्लू को गंभीर हालत मे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का कारण निकटवर्ती जरौली गांव में स्थित देसी शराब के ठेके में हो रही ओवर रेटिंग का विरोध बताया जा रहा है। ठेके मे सेल्समैन नंदू उर्फ नरेंद्र बाबा द्वारा 50 रूपये मूल्य का क्वार्टर 60 रूपये मे बेचे जाने पर उदयभान के पुत्र ने एक दिन पहले वीडियो बना अधिकारियों को भेजकर शिकायत की थी, जिस पर ठेकेदार पर जुर्माना की कार्रवाई हुई थी।

PunjabKesari
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
आरोप है कि इस बात से बोखलाये ठेकेदार ने फोन पर उदय भान को धमकाते हुए जुर्माने की धनराशि 70 हज़ार रूपये और एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की थी। पीड़ित उदयभान ने प्रकरण को लेकर खरेला थाना मे शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामले मे कोई ध्यान नहीं दिया। लोक सभा चुनाव व त्यौहारों के मद्देनजर जिले मे माहौल संवेदनशील होने के बावजूद दबंगो द्वारा किये गए इस उत्पात को गंभीरता से लिया गया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static