बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता: युवकों ने बकरी को जबरन पकड़ कर पिलाई शराब, VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 05:49 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों ने बकरी को जबरन पकड़ कर शराब पिलाई। शराब पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ताजा मामला जिले के थाना एत्मादपुर के सवाई गांव का है। यहां बीते दिनों भीम जादौन और उसके चार से पांच साथियों ने बेजुबान बकरी के साथ क्रूरता की। तीन-चार युवकों ने रस्सी से बंधी बकरी को पकड़कर उसका मुंह दबाकर खोला फिर उसके मुंह में शराब डाल दी। इसके बाद इन सभी युवकों में से एक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही थाना एत्मादपुर के पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, सभी आरोपी अभी भी फरार हैं। बकरी को जबरन शराब पिलाने के मामले में केस दर्ज होने के बाद गांव में भी लोग इन सभी की निंदा में लगे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static