क्रिप्टो के लालच में रिश्तों का कत्ल: फिल्म दिखाने के बहाने ले गया... फिर भाई ने 14 साल के लक्ष्य की कर दी हत्या
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:14 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय): खोड़ा थाना क्षेत्र से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में जो सच सामने आया, उसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के ही चचेरे भाई ने की थी और वजह थी सिर्फ पैसे का लालच। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवराज उर्फ यश प्रजापति, जो कि एक एयरलाइंस में केबिन क्रू के तौर पर कार्यरत है, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करता था। उसने अपने चाचा मनबीर से करीब 3 लाख रुपये उधार लिए थे, जो क्रिप्टो में लगाए गए। जब चाचा ने सिर्फ 50 हजार रुपये लौटाने की मांग की, तो यश ने यह रकम लौटाने की बजाय अपने ही चचेरे भाई लक्ष्य की हत्या की योजना बना डाली।
फिल्म दिखाने के बहाने ले गया दी खौफनाक मौत
16 सितंबर की रात यश ने लक्ष्य को फिल्म दिखाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। दोनों दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में पहुंचे, जहां आरोपी ने पहले गला दबाकर और फिर ईंटों से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को घटनास्थल पर फेंककर यश वी3एस मॉल गया, फिल्म देखी और फिर घर लौटकर परिवार के साथ बच्चे की तलाश का ढोंग करता रहा।
पुलिस ने खोला साजिश का पर्दाफाश
गुमशुदगी की शिकायत के बाद खोड़ा पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस को यश पर शक हुआ। जब पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।