नापाक थे ''नसीम'' के इरादे, पत्नी को बार-बार करता था Video कॉल, बौखलाए पति ने चचेरे भाई संग कर दिया खौफनाक कांड; क्रिकेट मैदान पर बुलाया फिर....

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 01:38 PM (IST)

नोएडा : यूपी के नोएडा की बिसरख पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। सेंट्रल नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसने अपने ही चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान इकरार सैफी उर्फ मोटा के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई नसीम उसकी पत्नी को वीडियो कॉल कर परेशान करता था। उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।  

लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी हुआ गिरफ्तार  
पुलिस के अनुसार, 7 सितंबर को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इकरार और मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई थे। दोनों ही कारपेंटर का काम करते थे। दोनों की शादी हो चुकी थी और करीब चार साल से ग्राम ऐमनाबाद में किराये के मकान में अलग-अलग रहते थे। 

नसीम बार-बार करता था वीडियो कॉल 
पुलिस पूछताछ में आरोपी इकरार ने आगे बताया कि नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था। कई बार समझाने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 2 सितंबर को इकरार को उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि नसीम उसे बार-बार वीडियो कॉल कर परेशान कर रहा है। जिसके चलते इकरार ने गुस्से में आकर नसीम को क्रिकेट मैदान बुलाया और वहां दोनों में कहासुनी हो गई। 

अवैध संबंध के शक में उतारा मौत के घाट 
बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। फिर इकरार ने गुस्से में आकर नसीम का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास की नाली में धकेल दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी इकरार की तलाश में जुटी थी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी को शक था कि नसीम का उसकी पत्नी संग अवैध संबंध है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static