छात्रा को दी लिफ्ट, चलती कार में चाकू की नोंक पर दलित लड़की से गैंगरेप, हाइवे पर फेंककर भागे लड़के; स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने गई थी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:42 PM (IST)

ललितपुर : यूपी के ललितपुर में एक दलित छात्रा के साथ हाईवे पर चलती कार में दो युवकों द्वारा गैंगरेप का आरोप लगाया गया है। घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसी कस्बे के नेशनल हाईवे NH 44 की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस और पीड़ित छात्रा की शिकायत के अनुसार, छात्रा 4 अक्टूबर की दोपहर को तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव से जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसी कस्बे में स्कॉलरशिप का फार्म ऑनलाइन भरने के लिये गई हुई थी। वहां से लौटते समय ही नेशनल हाईवे NH 44 पर उसको एक जान पहचान का लड़का नितिन ठाकुर मिला। नितिन कार से हाइवे पर जा रहा था। उसने छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। कार में एक और लड़का बैठा हुआ था।
दोनों युवकों ने हाईवे पर चलती कार में चाकू की नोक पर बारी- बारी से छात्रा के साथ रेप किया। फिर बबीना के पास से कार को वापस मोड़कर छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए सौरई रोड स्थित मंदिर के पास शाम करीब 7 बजे हाईवे पर छोड़कर भाग गये थे। लड़की जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। जखौरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।