नवरात्रि में बाप ने की बेटी की निर्मम हत्या, बहन को मारने के लिए 15 साल के भाई ने भी दिया साथ, गोली मारकर लड़की को सुला दी मौत की नींद; वजह कर देगी दंग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 07:17 PM (IST)

शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में कथित तौर पर प्रेम संबंध से नाराज पिता और नाबालिग भाई ने अपनी झूठी शान के लिए 12वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि भाई को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव के रहने वाले जुल्फाम ने अपने 15 साल के नाबालिग बेटे संग अपनी 17 साल की बेटी मुस्कान की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर पिता और भाई ने ये खौफनाक कदम उठाया है। एसपी एनपी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने छात्रा के पिता जुल्फाम और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली गई है।
पुलिस पूछताछ में जुल्फाम ने अपनी बेटी मुस्कान की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मुस्कान को उसके पिता ने एक लड़के के साथ मोबाइल पर बातें करते हुए सुना था, जिससे उसकी नाराजगी और बढ़ गई थी। इसके बाद जुल्फाम और उसका बेटा मुस्कान को घर की ऊपरी मंजिल पर ले गए, जहां आरोपी ने अपने नाबालिग बेटे की मदद से उसे गोली मार दी।