दर्दनाक हादसा: पल भर में छीन गई 5 लोगों की जिंदगी, कार और टैंकर की भीषण टक्कर से सड़क पर मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:43 AM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, एक कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। कार सवार 4 लोगों की और एक कैंटर सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार एक व्यक्ति को लोगों ने जैसे-तैसे बचा लिया और उसे हॉस्पिटल भेज दिया।
आपको बता दें कि यह मामला जिले के अकराबाद क्षेत्र का है। यह हादसा सुबह लगभग 5:45 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार दमकल की गाड़ियां भी काफी देरी से पहुंची। कार अलीगढ़ से कानपुर की ऒर जा रही थी। हादसे का कारण कार चालक को नींद आने या कार असंतुलित होना माना जा रहा है। शवों की अभी पहचान नहीं हुई है।
वहीं, इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसपी देहात अमृत जैन समेत आसपास के थानों का फोर्स मौजूद है। फिलहाल इस हादसे में अभी तक 5 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।