10 सेकंड में 11 थप्पड़! रामलीला मेले में बहादुर लड़कियों ने मनचलों की कर दी जमकर धुनाई, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 02:19 PM (IST)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कांधला थाना क्षेत्र के कैराना रोड स्थित रामलीला मेले में 2 बहादुर युवतियों ने भीड़ के बीच 2 मनचलों की जमकर पिटाई कर दी। युवतियों ने इतने जोश में थप्पड़ मारे कि 10 सेकंड में 11 तमाचे गूंज उठे और मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात रामलीला मेले में 2 युवतियां अपने परिवार के साथ घूमने आई थीं। उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर 2 युवक उनमें से एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे। युवती को जब यह एहसास हुआ कि कोई उसके साथ गलत हरकत कर रहा है, तो उसने तुरंत पलटवार किया। बिना डरे युवती ने एक आरोपी को पकड़ लिया और थप्पड़ों की झड़ी लगा दी। वहीं उसकी साथी युवती भी पीछे नहीं रही और उसने भी आरोपी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। दोनों ने मिलकर 10 सेकंड में 11 थप्पड़ जड़ दिए।
भीड़ ने भी लिया आक्रोश का हिस्सा
जैसे ही लोगों ने यह दृश्य देखा, भीड़ ने भी युवतियों का साथ देते हुए दोनों मनचलों की जमकर धुनाई कर दी। मेले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोग युवतियों की हिम्मत की तारीफ करते नजर आए।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों युवतियां बिना किसी डर के आरोपियों को सबक सिखा रही हैं और भीड़ उनके साहस की सराहना कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कांधला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि वे वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
लोगों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। कई बार पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिसकर्मी मेले में दिखाई नहीं देते। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की मौजूदगी होती, तो ऐसे मनचलों की हिम्मत ही नहीं होती।