दलित महिला को बाल से पकड़ कर खेत में घसीट-घसीट कर पीटा, पति और परिजनों पर भी लाठी-डंडों से हमला

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:10 AM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने दलित दंपति और उसके परिवार पर कथित रूप से लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पहले दलित महिला को बाल से पकड़ कर खेत में घसीट-घसीट कर उसकी पिटाई की है। जब उसे बचाने परिजन आए तो उन पर भी हमला कर दिया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और अन्य लोगों को भी मामूली चो आई है। 

जातिसूचक अपशब्द कहते हुए किया हमला
जानकारी के मुताबिक, घटना ऊंज थाना क्षेत्र के अनइच्छ गांव की है, यहां पर रहने वाले दीपक कुमार पासी ने बंटाई पर लिये खेत में पशु द्वारा उरद की फसल बर्बाद किए जाने की शिकायत गांव के निवासी राजाराम यादव से की। इस बात से गुस्से में आए यादव और उसके परिवार ने दीपक को जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। दीपक की पत्नी को बाल से पकड़ कर खेत में घसीट-घसीट कर पीटा गया और बचाव में आए दीपक के परिजनों पर भी हमला किया। 

पीड़ितों को पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लौटा दिया
दीपक और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के बाकी चार सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाईं। अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच का जिम्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static